
*राष्ट्रीय खेल दिवस पर लियो व लायन्स ने हॉकी खिलाड़ियों का किया सम्मान*
*खिलाड़ियों का 50 वर्ष पूर्व रहा महत्वपूर्ण योगदान*
खंडवा। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लियो क्लब खण्डवा व लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रीज़न चेयरपर्सन लायन राजीव मालवीय उपस्थित हुए। उन्होंने लियो साथियों को खेल भावना की शपथ दिलाई और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रतिदिन किसी न किसी खेल गतिविधि में शामिल होने का आह्वान किया।
लायन नारायण बाहेती ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को देशभर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में लियो क्लब खण्डवा द्वारा लायन्स एवं लियो परिवार के उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सम्मानित खिलाड़ियों में रणवीर सिंह चावला, गुरमीत सिंघ उबेजा, मिर्तजा कुरैशी, अखिलेश गुप्ता, मनीषा गुप्ता, प्रिया कालरे एवं जोयफा कुरैशी शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे लियो कॉर्डिनेटर घनश्याम वाधवा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि लियो क्लब खण्डवा के ये खिलाड़ी भविष्य में न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खण्डवा का नाम रोशन करेंगे।
वरिष्ठ लायन गुरमीत सिंघ उबेजा ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लियो अध्यक्ष सुमीत परिहार ने कहा कि “नवयुग की बेटियाँ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। खेलों के माध्यम से वे आत्मविश्वास, नेतृत्व और अनुशासन की मिसाल बन रही हैं।”
हॉकी के सम्मानित खिलाड़ियों ने 50 वर्ष पूर्व के हॉकी खेल से जुड़े चित्र बताते हुए जानकारी दी कि खण्डवा में अनेको विदेशी टीमें भी खण्डवा में मैच खेलने आई।अब हमारे हॉकी खेल का चलन कम होने का बहुत दुख है।
समारोह में रीज़न चेयरपर्सन लायन राजीव मालवीय, लायन्स क्लब खण्डवा अध्यक्ष लायन आशा उपाध्याय, उमाशंकर उपाध्याय, घनश्याम वाधवा,नारायण बाहेती, समाजसेवी सुनील जैन,वसीम कुरैशी, दीप उबेजा, अर्पित बाहेती, अभिषु शर्मा, शिवम जायसवाल, अक्षय भंडारी, पूजा अग्रवाल, पवन जायसवाल, अपूर्व उपाध्याय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का आभार लियो उपाध्यक्ष शिवम् जायसवाल ने व्यक्त किया।











