माता-पिता की डांट से नाराज होकर बस में नागपुर गया था बच्चा
उक्त बच्चे द्वारा बताया गया था कि वह चमरा नाला के पास से खेलने जा रहा था लेकिन उसे कोई व्यक्ति द्वारा बुलाया गया और उसके बाद वह बच्चे का कहना था उसे कुछ नहीं पता और उसे जब होश आया तो वह नागपुर में पाया गया।
लेकिन इस बात का कोई आशय नहीं निकल पा रहा था जिसके बाद छपारा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में देखा और बच्चे को देखा गया कि वह विकास बस में बैठते हुए नजर आया है।
वहीं दोबारा पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की जिस पर उक्त बच्चे ने बताया कि मुझे माता-पिता छोटी-मोटी बातों पर डांट डपट करते थे इसलिए गुस्से से चला गया था वही पुलिस ने यह भी पूछा कि किराए के लिए पैसे कहां से आए तब उसने बताया कि उसके पास जोड़े हुए पैसे से वह किराए के लिए लेकर गया था।
फिलहाल छपारा थाना प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार के निर्देशों पर उप निरीक्षक सुकूलाल उइके और उनकी टीम ने जांच के बाद खुलासा कर दिया जबकि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के प्रश्न चिन्ह लगा रहे थे वहीं पुलिस का अपना एक अनुभव होता है हर घटनाओं को लेकर उन अनुभव के अनुसार ही पुलिस जांच करती है जिससे सच्चाई आखिरकार सामने आती है फिलहाल इस घटना से छपारा क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी
2,512 1 minute read













