अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा-:सिंहस्थ के लिए खुले 200 नए होटल, एक हजार एकड़ का लैंड बैंक बनेगा भोपाल9 

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा-:सिंहस्थ के लिए खुले 200 नए होटल, एक हजार एकड़ का लैंड बैंक बनेगा भोपाल9 

त्रिलोक न्यूज़ मध्य प्रदेश सहायक प्रमुख प्रवीण कुमार दुबे 8839125553

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के लिए उज्जैन में अब तक 200 नए होटल खोले जा चुके हैं। महाकाल लोक बनने के बाद से हर साल देश-विदेश से 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकाल बाबा के दर्शन करने उज्जैन पहुंच रहे हैं।

उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए एक हजार एकड़ जमीन पूरी उपयोग में आ गई। इसलिए राज्य सरकार दोबारा एक हजार एकड़ जमीन का लैंड बैंक बनाने जा रही है।

नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह बात कही। सीएम ने कहा कि इंदौर और भोपाल मेट्रो की शुरुआत के बाद जल्द ही जबलपुर और ग्वालियर शहरों में भी मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पर सरकार आगे बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मध्यप्रदेश को भारत का मॉडल स्टेट बनाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार मप्र को देश का न्यू फूड बॉस्केट बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अनाज उत्पादन में मप्र देश में नंबर-1 है। दो राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजनाएं पूरा होने के बाद प्रदेश के प्रदेश के मालवा, बुंदेलखंड और चंबल में सिंचाई का रकबा बढ़ने के साथ ही पेयजल की पर्याप्त स्थाई सुविधा विकसित हो जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!