

झाबुआ। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल झाबुआ की जिला स्तरीय बैठक पैलेस गार्डन, राजवाड़ा झाबुआ में सम्पन्न हुई। बैठक में रतलाम विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। इसमें श्री सौरभ जी चतुर्वेदी (रतलाम विभाग मंत्री) एवं श्री विनोद जी शर्मा (विभाग संयोजक) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके साथ ही हिन्दू समाज के सामने उपस्थित विभिन्न चुनौतियों जैसे धर्मान्तरण, लव जिहाद एवं गौ हत्या जैसे मुद्दों पर गंभीर विमर्श किया गया।
बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तर पर नवीन दायित्वों की घोषणा भी की गई। इसके अंतर्गत मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी को भी जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं, ताकि संगठन की गतिविधियाँ और अधिक सशक्त एवं प्रभावी रूप से आगे बढ़ सकें।












