ताज़ा ख़बरें

*स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत भावनात्मक पहल*

खास खबर

*स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत भावनात्मक पहल*
विद्यार्थियों ने भारतीय सैनिकों को लिखे पत्र, भेजीं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
यह अभिनव प्रयास महापौर श्रीमति अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ

नगर निगम खंडवा द्वारा आयोजित “स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के अंतर्गत आज सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद नगर एवं सीएम राइज़ स्कूल, आनंद नगर के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत एक सराहनीय पहल की।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भारतीय सैनिकों के नाम भावनात्मक पत्र लिखे तथा रक्षाबंधन की अनंत शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अपने पत्रों में बच्चों ने लिखा
“असली भाई तो आप हैं। असली रक्षाबंधन का अर्थ हम आपसे ही समझते हैं। आप सीमाओं पर तैनात रहकर हमारी सुरक्षा करते हैं, आपकी वजह से ही हम सुरक्षित और निश्चिंत जीवन जीते हैं।”

इस पहल के माध्यम से बच्चों ने सैनिकों के प्रति कृतज्ञता, सम्मान और प्रेम की भावना को अभिव्यक्त किया। यह आयोजन देशप्रेम, संवेदना एवं सामाजिक चेतना को एक साथ जोड़ने का जीवंत उदाहरण रहा।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देश के रक्षकों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना, रक्षाबंधन जैसे सांस्कृतिक पर्व का वास्तविक भाव सिखाना एवं स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!