
*सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत “मिट्टी से बनाएं पर्यावरण मित्र गणपति” कार्यशाला का आयोजन*
स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए खंडवा नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत आज शासकीय हाई स्कूल, गणेशगंज में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं मिट्टी से गणपति प्रतिमा निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला मलेरिया विभाग की सहभागिता से विद्यार्थियों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी श्री करण सिंह भूरिया के नेतृत्व में निरीक्षक श्री नीरज शरद, एमपीडब्ल्यू श्री नरेंद्र मंडलोई एवं एफडब्ल्यू श्री वीरेंद्र भंवर द्वारा छात्रों को लार्वा नियंत्रण, साफ पानी का महत्व एवं मच्छरों से बचाव के उपाय विस्तार से बताए गए।
*पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से बनाए गणपति प्रतिमा*
इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र जोहरी द्वारा मिट्टी से गणेश प्रतिमा निर्माण की कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने बच्चों को प्रतिमा बनाने की विधि सिखाई और बताया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाओं के स्थान पर मिट्टी की प्रतिमाएं पर्यावरण के लिए सुरक्षित होती हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे इस वर्ष घरों में केवल मिट्टी के गणपति ही स्थापित करेंगे।
कार्यक्रम में कुल 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अत्यंत उत्साह के साथ सहभागिता निभाई।
*विद्यालय परिवार एवं निगम की सहभागिता*
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण – श्री राजेंद्र गुप्ता, श्रीमती भलसे मैडम, वर्मा मैडम, भावसार मैडम, मीणा खरे मैडम, रेखा बिसेन मैडम, अर्पणा मैडम, इक्का मैडम एवं खांडेकर मैडम – ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
निगम की ओर से झोन प्रभारी श्री भुवन श्रीमाली एवं आईसी टीम से श्रीमती उमा हिरवे एवं श्री रवि शर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वच्छता विषयक संदेशों को विद्यार्थियों तक पहुँचाया।