
पेंड्रा के विस्डम वे स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा नर्सरी से 2 तक इको फ्रेंडली और कक्षा 3 से 6 तक पारंपरिक पोशाक पर आधारित था जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का प्रसंग कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक इको फ्रेंडली फैंसी ड्रेस और कक्षा 3 से 6तक पारंपरिक परिधान पर आधारित था। कार्यकम का संचालन कक्षा के अनुसार किया गया जिसमें बच्चों ने रैंप वॉक कर अपने अपने पोशाक का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के निदेशक नगेंद्र दुबे ने छात्रों की हौसला अफजाई कर सबकी प्रशंसा की। इसके साथ ही छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।