ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

डिंडोरी पुलिस का सतत नशा मुक्ति अभियान अभियान पुलिस बल ली शपथ स्कूलों व ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डिंडोरी पुलिस का सतत नशा मुक्ति अभियान पुलिस बल ली शपथ स्कूलों का ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित आयोजित

//प्रेस-नोट//

डिंडोरी दिनांक 24/07/2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडोरी

*डिण्डौरी पुलिस का सतत नशा मुक्ति अभियान – पुलिस बल ने ली शपथ, स्कूलों व ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार डिण्डौरी जिले में *“नशे से दूरी है ज़रूरी”* अभियान के अंतर्गत निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज रक्षित केन्द्र, डिण्डौरी पुलिस परेड ग्राउंड में विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे नशे से दूर रहेंगे और समाज को भी नशामुक्त बनाने में सक्रिय योगदान देंगे। इसके साथ ही जिले के सभी थाना और चौकियों में भी शपथ ग्रहण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान के तहत आज कई अन्य स्थानों पर भी जागरूकता गतिविधियाँ हुईं –

थाना समनापुर क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

थाना शाहपुरा क्षेत्र के ग्राम देवरी कला स्थित “स्वामी श्रद्धानंद वैदिक गुरुकुल” आश्रम में अध्ययनरत शिष्यों और आचार्यों को पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दी गई और उन्हें नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई।

कस्बा विक्रमपुर में नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और अभियान से जुड़ने की अपील की गई।

ग्राम बिलासर (चौकी अमरपुर) में ग्राम रक्षा समिति के सदस्य और ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम, सावधानियों और नशामुक्त जीवन के महत्व के बारे में जानकारी देकर अभियान चलाया गया।

रक्षित केन्द्र डिण्डौरी में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा, एसडीओपी बजाग विवेक गौतम, थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गाप्रसाद नगपुर, थाना प्रभारी यातायात सुभाष उइके, प्रभारी रक्षित निरीक्षक कुवंर सिंह ओलाडी सहित जिले के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। डिण्डौरी पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिसमें रैलियाँ, नुक्कड़ नाटक, संवाद, शपथ ग्रहण और जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों और युवाओं को नशा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित किया जाएगा।
*लक्ष्य – नशामुक्त डिण्डौरी, सुरक्षित समाज।*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!