
खंडवा को मिली काचीगुड़ा जोधपुर डेली नई ट्रेन की सौगात।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने फरवरी में रेल मंत्री से की थी मांग। प्रयास सफल हुए
अब उज्जैन ज्योतिर्लिंग के लिए खंडवा से डेली ट्रेन ।
खण्डवा//खंडवा को एक प्रतिदिन चलने वाली नई ट्रेन काचीगुड़ा से भगत की कोठी (जोधपुर) ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन काचीगुड़ा से चलकर व्हाया,नांदेड़, अकोला, मलकापुर,खंडवा,इटारसी, रानी कमलापति, उज्जैन, रतलाम, अजमेर, ब्यावर,पाली, भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच चलेगी। 19 तारीख को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसके उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे जबकि 20 जुलाई से इसे नियमित नंबर से चलाया जाएगा। समाजसेवी व सांसद प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने 11 फरवरी को ही हैदराबाद से व्हाया खंडवा होकर जोधपुर के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग पत्र रेल मंत्री को भेज चुके थे। साथ ही 4 अप्रैल को रेल मंत्री वैष्णव से हुई मुलाकात में भी मांग उठाई थी। खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद श्री पाटिल द्वारा लगातार रेल प्रशासन से कई सौगातें प्राप्त हुई है सांसद श्री पाटिल द्वारा रेलवे के विकास को लेकर लगातार रेल मंत्री हासनाबी वैष्णव से मुलाकात का नतीजा है कि कई सौगाते क्षेत्र को प्राप्त हुई है
प्रवक्ता सुनील जैन और मध्य रेल क्षेत्रीय समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि पिछले माह रेल मंत्री से रेल भवन में हुई मुलाकात में इस रूट पर राजस्थानी समाज की मांग को देखते हुए इसकी मांग उनके समक्ष भी रखी थी। यह प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन के शुरू होने से अब खंडवा से काचीगुड़ा , अकोला उज्जैन, रतलाम, भीलवाड़ा , अजमेर, ब्यावर,पाली जोधपुर के लिए प्रतिदिन सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी। खंडवा क्षेत्रवासियों के लिए ये बड़ी सौगात मिली है। ट्रेन संख्या 17605 काचीगुड़ा से 20 जुलाई से नियमित ट्रेन रुप से रात्रि 23.50 बजे निकलकर अगले दिन खंडवा शाम 18.30 बजे आगमन करेंगी इटारसी, नर्मदापुरम,रानी कमलापति होकर उज्जैन सुबह 4.00 बजे से पहुंचकर अजमेर के रास्ते भगत की कोठी ( जोधपुर) रात्रि 20.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 17606 भगत की कोठी से प्रतिदिन रात्रि 22.30 निकलकर उज्जैन अगले दिन दोपहर 13.00 बजे और खंडवा प्रतिदिन रात्रि 22.40 बजे आगमन करेंगी तथा काचीगुड़ा अगले दिन दोपहर 15.40 बजे पहुंचेगी। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस नई गाड़ी का स्टोपेजेस काचीगुड़ा, निजामाबाद, हुजुरसाहिब नान्देड़, पुर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, सन्त हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मन्दसौर, नीमच, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, भगत की कोठी (जोधपुर) रहेगा। कोच संरचना : 02 वातानुकूलित टू टियर, 07 वातानुकूलित थ्री टियर, 07 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 02 जनरेटर कार कुल 22 एलएचबी कोच होंगे।