
*आगर मालवा बड़ौद तहसील के गुड़बेली ग्राम में 9 साल के बच्चे की हत्या प्लास्टिक बैग में मिला शव, सर में चोट गले में रस्सी बांधी थी परिजनों ने किया चक्का
जाम*
रिपोर्ट~संजय जैन बड़ौद
आगर मालवा में 09 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई है उसका शव एक नए मकान के पीछे प्लास्टिक की थैली में मिला, बच्चे के सिर में चोट के निशान और गले में रस्सी बंधी हुई मिली, पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना गुडबेली गांव की है ,चौथी कक्षा में पढ़ने वाला आयुष मेघवाल गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे घर से खेलने के लिए निकला था काफी देर तक जब वह घर नहीं आया तो परिजन ने तलाश शुरू कर दिया, रात करीब 10:30 बजे गांव के रोड़ा सूर्यवंशी के नए मकान के पीछे प्लास्टिक की थैली में शव मिला, हथेली पर खून के निशान थे
बड़ोद थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी के मुताबिक मामले में एक संदिग्ध को पकड़ा है पूछताछ की जा रही है बच्चे का पोस्टमार्टम हो चुका है, परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर आगर डग रोड पर चक्का जाम शुरू कर दिया है उनकी मांग है कि पुलिस ने जिस व्यक्ति को पकड़ा है उसका मकान तोड़ा जाए बीजानगरी चौकी प्रभारी जोरावर सिंह ने बताया आयुष के माता-पिता जोधपुर में मजदूरी करते हैं बच्चा बड़े पिता देवीलाल के पास रहता है देवीलाल ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी बच्चों के माता-पिता भी बड़ोद पहुंच गए हैं