ताज़ा ख़बरें

बडौद बिजानगरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता जिले में मादक पदार्थ की तस्करी

रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा

जोरावर सिंह ने पकड़ी अफीम
बड़ोद बीजानगरी चौकी पुलिस को बड़ी सफलता –
जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उपनिरीक्षक जोरावर सिंह द्वारा थाना बड़ौद पुलिस को एक अहम सफलता प्राप्त हुई है, जिसमें 200 ग्राम अवैध अफीम मय मोबाइल और नगदी के साथ एक पंजाब निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।यह कार्रवाई अंजाम दी।_
थाना बड़ौद पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति, काले रंग का लोवर और टी-शर्ट पहने हुए, अफीम लेकर सुसनेर की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने बीजानगरी-सुसनेर रोड पर सारंगाखेड़ी जोड़ के पास घेराबंदी की। कुछ समय बाद बताए गए हुलिए का व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हरबिन्दर उर्फ हैप्पी पिता सूखा सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी बख्तौर नगर, थाना सुनाम, जिला संगरूर (पंजाब) बताया।पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 50 के तहत सभी विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पंचों की उपस्थिति में तलाशी ली व अवैध मादक पदार्थ अफीम, मोबाइल व नगद रुपये जफ़्त किया।_
चौकी प्रभारी जोरावर सिंह ने पकड़ी अफीम
बड़ौद, में NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से मादक पदार्थ के परिवहन एवं संग्रहण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिससे किसी संभावित तस्करी नेटवर्क या अन्य संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा सके।_
गिरफ्तार आरोपी
_नाम: हरबिन्दर उर्फ हैप्पी, पिता: सूखा सिंह, उम्र: 40 वर्ष निवासी: बख्तौर नगर, थाना सुनाम, जिला संगरूर (पंजाब)
बिजनगरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जोरावर सिंह, प्रआर उपेन्द्र गुर्जर,प्रवीण यादव, रामसेवक मीणा,आरक्षक रोकी जाट व गोवर्धन दांगी की भूमिका सराहनीय रही।
_

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!