
विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
खंडवा 11 जुलाई, 2025, विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. जुगतावत ने शुक्रवार को सी.एम.एच.ओ. कार्यालय से जन जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से नागरिकों को जिलें के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी जायेगी तथा दंपतियों से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार नियोजन के साधन अपनाकर अपने परिवार को सीमित रखने की अपील की जाएगी।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने बताया कि परिवार नियोजन के ये अस्थाई साधन जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने वाली महिला को 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि व प्रेरक को 300 रुपये का भुगतान किया जाता है। इसी प्रकार पुरूष नसबंदी कराने पर रूपये 3000 प्रोत्साहन राशि व प्रेरक को रूपये 400 दिये जाते हैं। प्रसव के पश्चात् 7 दिवस के अंदर नसबंदी कराने महिला हितग्राही को रूपये 3000 और प्रेरक को रू. 400 दिये जाते हैं।