ताज़ा ख़बरें

  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई

  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की ग। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त बीएमओ की उपस्थ्ति में मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य की समीक्षा की गई, जिसमें मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के निर्देश दिए। मातृ स्वास्थ्य के अंतर्गत गर्भवती पंजीयन, प्रथम तिमाही पंजीयन, 4 एनसी चेकप, उच्च जोखिम वाली महिलाओं का चिन्हांकन कर उनका उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ एनआरसी और एसएनसी पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती एंव उनका फोलोअप करना, बच्चों का टीकाकरण, टीवी उन्मूलन कार्यक्रम, सिकल सेल एनीमीया कार्यक्रम , असंचारी रोग कार्यक्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, क्वालीटी एश्योरेन्स कार्यक्रम और पी.पी.पी. प्रोजेक्ट कार्यक्रम की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने स्वास्थ्य सेंवाओ में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिये। ताकि आमजनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायी जा सके। बैठक के दौरान जिला चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी श्री रमेश मरावी, सिविल सर्जन श्री अजय राज, डॉक्टर एवं समस्त विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!