
खण्डवा// सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय को एक साथ दो उपलब्धियां हासिल हुई है।विद्यालय परिवार के लिये बड़ा ही हर्ष का विषय है कि अपने ही विद्यालय की दो पूर्व छात्रा बहिन अदिति पटेल व बहिन आरती उपाध्याय ने जी तोड़ मेहनत कर इंस्टिटीयूड ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया एग्जामिनेशन रिजल्ट मई 2025 की परीक्षा में सफलता हासिल कर चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर चयन हुआ है।गौरतलब है कि ये दोनों बहिने खो-खो की एक अच्छी खिलाड़ी भी रही है।इन दोनों बहिनों की इस सफलता पर विद्यालय समिति के व्यवस्थापक श्री रविन्द्र जी बंसल,कोषाध्यक्ष श्री ओम जी दशोरे,खण्डवा विभाग समन्वयक श्री सत्यनारायण जी लववंशी,संस्था प्राचार्या श्रीमती शोभा तोमर दीदी,प्रधानाचार्य श्री दिलीप जी सपकाले,श्री राधेश्याम जी चौहान सहित समिति के पदाधिकारियों व खेल शिक्षक नर्मदा प्रसाद चौहान तथा विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।