ताज़ा ख़बरें

SDM ने दिए निर्देश शीघ्रता से हो क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत

क्षतिग्रस्त पुलियों का निरीक्षण कर शीघ्रता से मरम्मत कराने ठेकेदार एवं इंजीनियर को एसडीएम ने दिए निर्देश

क्षतिग्रस्त पुलियों का निरीक्षण कर शीघ्रता से मरम्मत कराने ठेकेदार एवं इंजीनियर को एसडीएम ने दिए निर्देश

 

बीते दिनों अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए पुलियों का निरीक्षण कर अनुविभागीय दण्डा अधिकारी पेंड्रारोड ऋचा चंद्राकर ने क्षति का जयजा लिया और आवश्यक सुधार एवं मरम्मत के लिए संबंधित ठेकेदार एवं इंजीनियर को निर्देश दिये। बताया गया है कि कोटमी खुर्द में कालेवा नाला के बहाव की वजह से रोड क्षतइग्रस्त हो गया है, जिसके सुधार के लिए ठेकेदार को लगाया गया है। इसी तरह जोगीसार में पुलिया पुरा टूट जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा मरम्मत किया जा रहा है जिसका कार्य प्रगति पर है। जोगीसार का कार्य पूर्ण होने के बाद बेलपत के पुलिया का भी सुधार किया जना है। एसडीम ने ठेकेदार और इंजीनियर को कार्य पूर्ण कर अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता भी मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!