ताज़ा ख़बरें

बडौद नगर के युवा समाज सेवी भाई ललित जी राजावत को प्रदेश सह संयोजक नियुक्त

प्रदेश सह संयोजक नियुक्त

बडौद. युवा प्रेरक परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराजा के निर्देशन में संचालित श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ का प्रदेश सह संयोजक ललित जै. राजावत बडौद को नियुक्त किया. मालवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोषजी मेहता, संगठन प्रमुख अभयजी जैन नागदा, राजेशजी मानव ने नियुक्ति पत्र जारी किया एवं शुभकामनायें प्रेषित की. राजावत ने अपनी नियुक्ति पर धन्यवाद प्रेषित कर 06 जुलाई को पूज्य आचार्य श्री के इन्दौर चातुर्मास मंगल प्रवेश पर अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!