
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव कि रिपोर्ट
कटनी जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत पोड़ी के शासकीय विद्यालय परिसर में मध्य प्रदेश शासन द्वारा 30 मार्च से 30 जून तक चलाए गए जल गंगा संवर्धन अभियान का विकासखंड स्तरीय समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पोड़ी एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक रीठी की सेक्टर क्रमांक 4 की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरयारपुर का समन्वय रहा। *कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पप्पू मिश्रा, अमित पुरी गोस्वामी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत भागीरथ पटेल, एस डी ओ जनपद रीठी मनोज कौशल, सरपंच दादू राम पटेल की उपस्थिति रही। इसके अलावा सचिव विनोद चक्रवर्ती, अंकिता सिंग नीरज श्रीवास्तव, रोजगार सहायक राजू कुछवाहा, जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था से मोहम्मद मुस्तकीम, सुरेश यादव, उमेश चौधरी, राजकुमार सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति रही। *जल संरक्षण के कार्य* जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शासन द्वारा जल संरक्षण के लिए खेत तालाब, सोखता गड्ढे सहित जन हित के कार्य किए गए। साथ ही जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जन भागीदारी के माध्यम से जन अभियान परिषद द्वारा भी जल संरक्षण हेतु दीवार लेखन,5 रैली, चौपाल, संगोष्ठी आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया, एवं श्रमदान के माध्यम से जल स्रोतों नदी तालाब कुआ बावड़ी की साफ सफाई और गहरीकरण के कार्य किए इन कार्यों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। जिला सदस्य अजय पप्पू मिश्रा द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए जल संरक्षण के लिए लोगो को प्रेरित किया गया एवं सचिव विनोद चक्रवर्ती द्वारा पंचायत के कार्यों को की जानकारी दी गई एवं जन अभियान की नवांकुर संस्था द्वारा किए गए कार्यों को बताकर लोगो को प्रेरित किया गया । खंडवा में आयोजित राज्य स्तरीय समापन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित जनों को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया गया। मध्य प्रदेश शासन द्वारा 30 मार्च से 30 जून तक चलाए गए इस वृहद अभियान में आम जन पर चढ़कर हिस्सेदारी निभाई और लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का भाव पैदा हुआ है। इस आयोजन में ग्राम पंचायत पोंड़ी सहित आसपास के ग्रामों के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।