
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – मोहर्रम त्यौहार के मुख्य कार्यक्रम ताजिया जुलूस को दृष्टिगत रखते हुए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों, जुलूस मार्ग सहित गाटर घाट करवला, मदन मोहन चौबे वार्ड एवं सागर रेलवे पुल के पास कर्बला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने दिए है।
निगमायुक्त श्री दुबे द्वारा मोहर्रम पर्व के मद्देनजर एक आदेश जारी करते हुए जुलूस मार्ग इस्लाम चौक , मौला चौक , सुभाष चौक ईश्वरीपुरा वार्ड, अमीरगंज, श्याम मेडिकल, आजाद चौक, मिशन चौक , गाटर घाट करवला, मदन मोहन चौबे वार्ड एवं सागर रेलवे पुल एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों के पास कर्बला के आसपास साफ-सफाई कराई जाकर, जुलूस मार्गों के गड्ढों को भरा जाकर मार्ग सुधार कार्य कराया जाए एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव सहित उक्त स्थानों में पेयजल व्यवस्था हेतु पर्याप्त टैंकर रखे जाए तथा आवारा पशुओं की रोकथाम, अस्थाई अतिक्रमण हटानें एवं अग्निशमन की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु नगर पालिक निगम के विभिन्न शाखाओं के विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है।
निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा मोहर्रम त्यौहार पर ताजिया जुलूस को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत तारों, टेलीफोन तारों को समुचित ऊंचाई पर समय से पूर्व व्यवस्थित करने के निर्देश दिए है। अग्निशमन व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को पुलिस कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर अग्निशमन वाहन मय स्टाफ समय पर उपलब्ध कराते हुए सतत संपर्क में रहकर विभागीय व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
कर्बला घाटों की व्यवस्था हेतु अधिकारी नियुक्त
निगमायुक्त श्री दुबे नें मोहर्रम पर्व पर 6 जुलाई रविवार को कर्बला घाटों में उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्था को पूर्ण करने हेतु पृथक से अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिसके तहत गाटर घाट कर्बला में जलकुंड सहित संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व प्रभारी सहायक यंत्री सुनील सिंह को सौंपा जाकर पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित कर्बला घाट की समस्त व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी सहायक यंत्री अनिल जायसवाल को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाकर पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा अधिकारियों को शांति समिति की बैठक आयोजित कर प्राप्त सुझावों अनुरूप आवश्यक व्यवस्थाएं व तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करने की कार्यवाही हेतु विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है।