ताज़ा ख़बरें

#आज_विकासखंड_जरवल_के_ग्राम_पंचायत_धनराजपुर में प्रधान श्री आनंद देव वर्मा जी द्वारा

धनराजपुर में प्रधान आनंद  देव  वर्मा जी के द्वारा  मंडल क्षेत्र #विकास_निधि से निर्मित इंटरलॉकिंग व भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति द्वार के लोकार्पण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधान परिषद के सदस्य पदमसेन चौधरी में सम्मिलित हुआ ।

इस अवसर कार्यक्रम का संचालन डॉ अमरनाथ विश्वकर्मा जी ने किया पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता जी, पूर्व प्रधान अजय वर्मा जी, सुरेंद्र वर्मा जी प्रधान धनसरी, सभा राज वर्मा जी प्रधान कुर्मिन बरबलिया, बुधराम यादव जी प्रधान नासिरगंज, अजय सिंह प्रधान प्रतिनिधि कुंडासर, कौशलेंद्र विक्रम सिंह पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, कमल कुमार वर्मा, सुनील वर्मा प्रधान डिहवा कला , अबू सहमा प्रधान मुस्तफाबाद, करुणेश वर्मा, कौशलेंद्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, परमार्थ सेन चौधरी जिला उपाध्यक्ष युवामोर्चा, चतुर्गुण वर्मा, ननकू पहलवान, सहित सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अमरनाथ विश्वकर्मा जी ने किया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!