
स्वामी नाथ वैश्य की रिपोर्ट
आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी जबकि 52 ट्रेनें बदले रास्ते
जरवल।। करनैलगंज सरयू जरवल रूट पर 21.41 किलोमीटर थर्ड लाइन निर्माण को लेकर 1 से 4 जुलाई तक नान-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। तीन और चार जुलाई को सीआरएस निरीक्षण के बाद ब्लॉक खोला दिया जाएगा। इस दौरान इंटरसिटी, पाटलिपुत्र और पैसेंजर समेत आठ ट्रेनें निरस्त रहेंगी जबकि 52 ट्रेनें बदले रास्ते से चलेंगी। अच्छी बात यह है कि इस ब्लॉक में लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त नहीं किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।
❌❌❌❌ विभिन्न स्टेशनों से इन ट्रेनों का रहेगा निरस्तीकरण
गोंडा से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 55091 गोंडा-सीतापुर सिटी पैसेंजर और 05 जुलाई, 2025 तक सीतापुर सिटी से चलने वाली 55092 सीतापुर सिटी-गोंडा पैसेंजर निरस्त रहेगी।
गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 01 से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
ऐशबाग से 01 से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस और 02 से 05 जुलाई, 2025 तक गोरखपुर से चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
गोमती नगर एवं गोरखपुर से 01 से 04 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 15082/15081 गोमती नगर-गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
आनन्द विहार टर्मिनल से 02 जुलाई, 2025 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
छपरा 03 जुलाई, 2025 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल और 02 एवं 05 जुलाई, 2025 को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल निरस्त रहेगी
लखनऊ जं. एवं पाटलिपुत्र से 01 एवं 04 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15033/15034 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
छपरा से 04 जुलाई, 2025 को चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल और 05 जुलाई 2025 को अमृतसर से चलने वाली 05050 अमृतसर-छपरा स्पेशल निरस्त रहेगी।