खेल पुरस्कार-2025 के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित
खिलाड़ियों को दिए जाएंगे एकलव्य पुरस्कार, विक्रम अवार्ड, विश्वामित्र, प्रभात जोशी एवं लाईफटाईम एचीवमेंट अवॉर्ड
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पवि दुबे ने बताया कि वर्ष 2025 के खेल पुरस्कारों के लिए विभाग द्वारा आगामी 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को गत 5 वर्षों में अर्जित की गई खेल उपलब्धियों के आधार पर एकलव्य पुरस्कार, विक्रम अवार्ड, विश्वामित्र, प्रभात जोशी एवं लाईफटाईम एचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे। उल्लेखनीय कि साहसिक खेलों में समुद्र जमीन एवं वायु आधारित खेल भी शामिल हैं। पुरस्कार की राशि एवं अन्य शर्तों के लिए विभाग की वेबसाइट www.dsyw.mp.gov.in पर विस्तृत जानकारी देखी जा सकती है। आवेदक को अपना आवेदन ऑनलाइन करने के बाद उसकी एक प्रति जिल खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।