
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी (24 जून) – महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 27 जून शुक्रवार को जगन्नाथ स्वामी मंदिर से आयोजित होने वाली रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए समस्त व्यवस्था निर्धारित समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।
इस संबंध में निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए आदेश जारी करते हुए 27 जून दिन शुक्रवार को यात्रा मार्ग जगन्नाथ मंदिर, जगन्नाथ चौक, आजाद चौक, शेर चौक, झंडा बाजार, कपड़ा बाजार, सुभाष चौक, कमानिया गेट एवं सब्जी मंडी मार्ग राधा कृष्ण मंदिर के पास तथा यात्रा वापसी तिथि 4 जुलाई शुक्रवार को सायं 6 बजे और 7 जुलाई दिन सोमवार को भंडारा कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर निगम की समस्त आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करानें के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए है।
निगमायुक्त श्री दुबे द्वारा जारी आदेश में निगम के अधिकारियों को यात्रा दिवस एवं यात्रा वापसी दिवस के दौरान प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण एवं जूलूस मार्ग में विशेष साफ-सफाई चूनें की लाईन, कीटनाशक दवा का छिड़काव, कचरा संग्रहण वाहन की व्यवस्था, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, मार्ग के गढडों की आवश्यक मरम्मत, जुलूस एवं भंडारे के दोरान आवश्यक पेयजल व्यवस्था एवं जुलूस मार्ग में पेट्रोलिंग कर अस्थाई अतिक्रमण को हटानें की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। निगमायुक्त श्री दुबे ने समस्त अधिकारियों को सौपे गए दायित्वों का निर्वहन निर्धारित समय पर करने हेतु निर्देशित किया है।