ताज़ा ख़बरें

महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्ता नन्द जी ने अपने गुरु अक्रिय महाराज कि याद मे किया विशाल भंडारे का आयोजन.

खमरिया पीलीभीत:महामंडलेश्वर तथा विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्ता नन्द जी ने अपने पूजनीय गुरु स्व श्री अक्रिय महाराज की याद मे भंडारा कराया तथा अपने हाथों से उन लोगों को जिन्हें पैरों कमर या घुटने मे दर्द रहता है तथा चलने फिरने मे परेशानी या दिक्कत होती थी को जड़ी बूटी से बना दवा का प्रसाद भी बांटा जिससे उनके दुख दर्द को कम किया जा सके।

उनके साथ मुख्य रूप से जिले के प्रमुख समाज सेवी निशक्त जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमृत लाल अपनी धर्म पत्नी मीना अग्रवाल, संस्थान सचिव अनिल कमल, सह सचिव डॉ प्रेम सागर शर्मा, कविता वंशवाल मोहमद कामिल खान पूर्व सदस्य नगर पंचायत जहानाबाद, कपिल अग्रवाल नेता व्यापार मण्डल मझोला, राजीव अग्रवाल पूर्व चेयरमैन पीलीभीत तथा मोहम्मद असलम आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!