सालोन नायन गांव निवासी अमृतलाल दिल्ली शहर में अपनी बीवी बच्चो के संग रहता था 1 जून को पत्नी अपने छोटे भाई की शादी के भवानीपुर गांव सलोन आई उसके बाद से पत्नी अपने ससुराल वापस नहीं गई अपने बड़े भाई कृष्णपाल के बहकावे में आकर पति द्वारा दिया हुआ सारा जेवर व साढ़े तीन लाख रुपए अपने तीन बच्चों को लेकर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई इस घटना की सूचना जब अमृतलाल को मिली तब अमृतलाल अपने ससुराल जाकर अपने साले कृष्णपाल से पूछा तो कृष्णपाल ने बताया कि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता है और अभद्रतापूर्वक बात करने लगा गाली गलौज देने लगा तभी अमृतलाल वहां से चला आया और सलोन कोतवाली में घटना की सूचना दी जिसकी एफ आई आर दर्ज कर ली गई