ताज़ा ख़बरें

*अब 13 जुलाई से वक्री होंगे शनि

*अब 13 जुलाई से वक्री होंगे शनि…*

 

वर्तमान में चल रही मंगल और केतु की युति के बीच आगामी 13 जुलाई 2025 को शनि मीन राशि में वक्री हो रहे हैं, शनि देव यहां पर 29 नवंबर 2025 तक वक्री रहेंगे.

जब शनि वक्री होते हैं तो लंबे समय तक दर्द देने वाली घटनाओं की शुरुआत करते हैं. यानि इसका असर देश-दुनिया पर भी देखने को मिलता है. इससे पॉलिटिक्स भी प्रभावित होती है, जिन देश में डेमोक्रेटिव व्यवस्था है वहां पर इसका व्यापक प्रभाव दिखाई देता है, क्योंकि शनि लोकतांत्रिक व्यवस्था के भी कारक हैं.

वर्तमान समय शनि मीन में गोचर कर रहे हैं, मीन राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं, जिन देशों का संबंध मीन राशि से है, वहां पर विशेष प्रभाव देखने को मिल सकता है. मेष, मिथुन, कन्या, वृश्चिक एवं धनु राशि के जातकों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत बताई जा रही है। विशेषकर आर्थिक लेनदेन, पारिवारिक मामले, मतभेद एवं विवादों को लेकर संयम रखना जरूरी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!