सोनभद्र

दो साल से ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी ग्रामीण यहा वहा चक्कर काटते रहे तभी कोई सुनाई नहीं हुआ

दो साल से ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी ग्रामीण यहा वहा चक्कर काटते रहे तभी कोई सुनाई नहीं हुआ

बृजेश कुमार रिपोर्टर सोनभद्र कोन ब्लाक के वासिन ग्राम तेली और बियार बस्ती के परिणामित्र (ट्रांसफार्मर ) जल जाने उपभोक्ता अंधेरा में रहने का मामला प्रकाश में आया है बताते चले उप खण्ड ओबरा विद्युत केंद्र के अंरर्गत लौवका खड़ी से सफलई दिए जाने वाले वासिन के तेली और बियार बस्ती में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए 16kb परिणामित्र (ट्रांसफार्मर ) दो साल पहले आकशीय बिजली चमकने के कारण फ्यूज(जल ) गया उस परिणामित्रसे सफलई दिए जाने वाले उपभोक्ता मंजीत गुप्ता, इंद्रजीत गुप्ता, अरुण गुप्ता, रामकिशन बियार, परशु आदि उपभोक्ता ने बताया की इस ट्रांसफार्मर से लगभग 10 घरों के उपभोक्ताओ के घर विद्युत सफलई दिया जाता है और सभी का कनेक्शन है लेकिन 2साल पहले ट्रांसफार्मर जल गया जिसकी शिकायतओबरा उप खण्ड क्षेत्रीय जेई और संविदा कर्मी एवं लेल्पलाइन न 1076 पर शिकायत किया गया लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जिसके कारण हम लोग गर्मी से बेहाल एवं अँधेरे के कारण विषेली जीव जंतु का डर बना रहता है उपरोक्त उपभोक्ताओं ने जिला अधिकारी एवं ओबरा उप खण्ड विद्युत अधिकारी की ध्यान आकृषित कराते हुए मांग करते है जला हुआ ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द बदलावये जिससे ग्रामीणों को गर्मी एवं विषले जीव जंतु से बचाव किया जा सके इस मामले को लेकर क्षेत्रीय जेई से सेल फोन से बात करने का प्रयास किया तो नहीं हो पाया संपर्क

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!