कटनीमध्यप्रदेश

*शोकाकुल परिवार के बीच पहुचे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक दी सान्त्वना*

विजयराघवगढ़

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

 

कटनी विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक श्रीमती पद्मा शुक्ला जी के परलोक वास की खबर सुनते ही सारे कार्यक्रम को रद कर शोकाकुल परिवार के बीच पहुचे विधायक ने कहा भाजपा मे रह कर उन्होंने राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त किया अनेको पदो मे रही मैने उन्हें अपनी बडी बहन माना और आशीर्वाद लिया वह जब काग्रेस मे गयी तब भी वह विपक्ष की भूमिका निभाई व्यक्तिगत हमारे रिश्ते बहुत अच्छे थे श्रीपाठक ने कहा ऎसा नेता होना बडी बात है एक महिला होकर भी निडलता से डटी रहने वाली महिला थी। पद्मा शुक्ला जी समाज के लिए प्रेरणा है। महिलाओं के लिए मिशाल है।विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के साथ कटनी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इंजीनियर नवाब खान उद्योगपति नमीत ग्रोवर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पप्पू शर्मा वर्तमान उपाध्यक्ष संतोष केवट केशवानन्द तिवारी अश्वनी अवस्थी डाक्टर शारदा साहू बृम्हमूर्ती तिवारी संता विश्वकर्मा मनीष नावेद एसडीओपी विरेंद्र धार्वे थाना प्रभारी बरही थाना प्रभारी कैमोर तथा सैकडों भाजपा के कार्यकर्ता सरपंच व नगर के गणमान्य नागरिक ।पदमा शुक्ला जी के पति शैलेन्द्र शुक्ला से मुलाकात कर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने दुख साझा किया इस दौरान शैलेन्द्र शुक्ला ने घटना की जानकारी दी जिस पर दुख व्यक्त करते हुए श्रीपाठक ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!