अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

रामपुर सोहरौना में मुक्ति घाट का लोकार्पणः अंतिम संस्कार के लिए नहीं जाना पड़ेगा 20 किमी दूर, सांसद ने किया उद्घाटन

कुशीनगर जिले के हाटा तहसील के रामपुर सोहरौना गांव में नवनिर्मित मुक्ति घाट का लोकार्पण किया गया।

कुशीनगर जिले के हाटा तहसील के रामपुर सोहरौना गांव में नवनिर्मित मुक्ति घाट का लोकार्पण किया गया।
मंझरिया देवी ताल के पास बने इस मुक्तिधाम से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले उन्हें अंतिम संस्कार के लिए 20 किलोमीटर दूर हेतिमपुर गंडक नदी घाट जाना पड़ता था।कार्यक्रम में कुशीनगर सांसद विजय दुबे और हाटा विधायक मोहन वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सुकरौली ब्लॉक प्रमुख रंजना पासवान की पहल पर यह मुक्ति घाट बनवाया गया है। इससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को विशेष लाभ होगा।
सांसद विजय दुबे ने इस अवसर पर कई विकास योजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें महुआरी से करजहा घाट तक 20 करोड़ की सड़क, आईसीसी मार्ग और रामपुर सोहरौना बाजार में सामुदायिक भवन शामिल हैं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा की।
विधायक मोहन वर्मा ने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिना कार्ड वाले जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से इलाज की सुविधा मिल रही है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह, राजेश जायसवाल, वरुण जयसवाल, रामप्रवेश कश्यप, जटाशंकर यादव, सुरेश गुप्ता, बंटी सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश शाही समेत सभी मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!