
पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम दुवहा में शुक्रवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह जैसे ही परिजनों ने शव को खपरैल की छत से लटका देखा, पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान 28 वर्षीय रामकुमार पुत्र रामविलास के रूप में हुई है, जो खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि रामकुमार रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने अंदर जाकर देखा, जहां वह रस्सी के फंदे से लटका मिला।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुभाष मावी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं और आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।