
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। नगर पंचायत सुकरौली के पीपरपाती-देउर रोड पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
हादसा हाटा क्षेत्र के सनबीम स्कूल के सामने हुआ। देउर चौराहा की तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार 10 फीट तक हवा में उछला। युवक ने हेलमेट पहना था। लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट टूट गया। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान वार्ड नंबर 11 शास्त्री नगर अमहादाड़ निवासी विक्रम (21) के रूप में हुई। विक्रम हैदराबाद में पेंटिंग का काम करता था। वह शादी की बात चलने पर घर आया था। दो भाइयों में छोटा विक्रम ही परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा था। उसका बड़ा भाई मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर बहुत तेज चल रहा था। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था। ट्रैक्टर सुबह से मिट्टी ढो रहा था। लोगों ने ड्राइवर को कई बार गाड़ी धीमी चलाने को कहा था। लेकिन वह नहीं माना।
हाटा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में शोक का माहौल है।