ताज़ा ख़बरेंभोपाल

श्रीराम का चित्र व जय श्रीराम लिखे हुए इंजन भारतीय रेलवे ने नहीं बनाये एआई निर्मित हैं,फोटो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा शेयर

यूजर्स भ्रामक दावे के साथ कर रहे हैं फोटो शेयर

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर हो रही है, जिसमें एक ट्रेन भगवा रंग में रंगी हुई दिखाई दे रही है। ट्रेन के इंजन पर भगवान श्रीराम की तस्वीर और “जय श्रीराम” लिखा हुआ नजर आ रहा है। जिसे यूजर्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।दावा किया जा रहा हैं कि यह वंदे भारत ट्रेन है। सूत्रों से पता चला है की फोटो की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। पड़ताल में सामने आया कि वायरल तस्वीर एआई जनरेटेड है, जिसे यूजर्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए 29 मई को दावा किया, “वंदे भारत ट्रेन पर लिखा गया जय श्री राम” वहीं, एक अन्य यूजर ने 29 मई को ही समान दावे के साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया। वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए तस्वीर को ध्यान से देखा गया। जांच में तस्वीर पर The real Pilot लिखा नजर आया। इसे आधार बनाकर जब सर्च किया तो”the_rail_pilot” नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। इस अकाउंट पर वही वायरल तस्वीर 26 मई 2025 को पोस्ट की गई थी। खास बात यह है कि पोस्ट के कैप्शन में स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि यह तस्वीर AI जनरेटेड है। जांच को आगे बढ़ाते हुए”the_rail_pilot” नाम के इंस्टाग्राम पेज को ध्यान से देखा। वहां न सिर्फ वायरल तस्वीर मिली, बल्कि और भी कई एआई से बनी ट्रेन की तस्वीरें दिखीं। इनमें विराट कोहली, धोनी, रजनीकांत और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो लगी ट्रेनें शामिल थीं। इससे साफ हो गया कि वायरल तस्वीर भी एआई से बनाई गई है, जिसे लोग असली समझकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पेज से मिले क्लू के आधार पर वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए टूल की मदद ली। रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर 67% तक AI- निर्मित है।वहीं, वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए एक अन्य एआई डिटेक्टर टूल की सहायता ली, उस टूल के अनुसार भी वायरल तस्वीर AI निर्मित है। पड़ताल में सामने आया कि वायरल तस्वीर एआई जनरेटेड है, जिसे यूजर्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!