ताज़ा ख़बरें

*रामेश्वर पुलिया के पास नाले पर किए गए स्थायी अतिक्रमण को नगर निगम ने हटाया*

खबर नगर निगम से...

*रामेश्वर पुलिया के पास नाले पर किए गए स्थायी अतिक्रमण को नगर निगम ने हटाया*

खण्डवा//

दिनांक 28 मई 2025 को रामेश्वर पुलिया के पास नाले पर किए गए स्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही नगर निगम द्वारा उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

क्षेत्रवासियों के अनुसार, जिन स्थानों पर अतिक्रमण किया गया था, वहाँ नवरात्रि के अवसर पर देवीजी की स्थापना की जाती रही है। साथ ही, वहाँ एक छोटे आकार की भगवान शंकर की प्रतिमा भी रखी गई थी। नगर निगम द्वारा इस धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय को बुलाकर विधिपूर्वक पूजा-पाठ कराया गया एवं प्रतिमा को समीपस्थ मंदिर में सम्मानपूर्वक स्थानांतरित किया गया।

*नाले के अवरुद्ध होने से तीन पुलिया पर हो रहा था जल प्रवाह प्रभावित*

स्थानीय नाले पर अतिक्रमण होने के कारण जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही थी। संकरे स्थान पर नाले का प्रवाह रुक रहा था, जिससे तीन पुलियाओं पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इस गंभीर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम ने जेसीबी मशीन की सहायता से संपूर्ण स्थायी अतिक्रमण हटाया।

*स्थानीय निवासियों को दी गई समझाइश*

अवैध अतिक्रमण की पुनरावृत्ति रोकने हेतु निगम अधिकारियों द्वारा स्थानीय रहवासियों को स्पष्ट रूप से समझाया गया कि भविष्य में इस प्रकार के अतिक्रमण न करें।

*नगर निगम अमले की उपस्थिति में हुई कार्यवाही*

आज की कार्यवाही में उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले एवं कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय के अतिरिक्त सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, सहायक लाइब्रेरियन श्री सपन जैन, प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी श्री अजय सारसर सहित नगर निगम का समस्त अमला उपस्थित रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!