
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता
*रेलवे स्टेशन मेन रोड स्थित नाले की सफाई कार्य संपन्न, स्थानीय व्यापारियों का सहयोग व जागरूकता सराहनीय*
खण्डवा//शनिवार को जोन क्रमांक 3 अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 20 में रेलवे स्टेशन मेन रोड स्थित नाले की सफाई का कार्य नगर निगम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। सफाई कार्य के तहत दोपहर बाद जेसीबी मशीन की सहायता से लगभग 3 ट्रॉली मलबा उठाया गया।
स्टेशन रोड पर स्थित समस्त दुकानदारों को झोन प्रभारी श्री अजय पटेल जी द्वारा समझाइश दी गई कि वे नाले के ऊपर किसी भी प्रकार का स्थायी अतिक्रमण न करें, जिससे भविष्य में नाले की सफाई बाधित न हो। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि नाले पर जाली लगाई जाए ताकि नियमित सफाई सरलता से की जा सके।
इस अभियान में क्षेत्रीय व्यापारियों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। उन्होंने स्वयं अपने प्रतिष्ठानों के सामने से सामान हटाया, जिससे सफाई कार्य में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई।
नगर निगम का यह प्रयास मानसून पूर्व नालों की नियमित सफाई कर जलभराव जैसी समस्याओं से राहत दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।