
*सद्भावना मंच सदस्य समाजसेवी अनीता धोत्रे का सम्मान।*
खंडवा, नर्मदा जल वितरण में लोगों को हो रही दिक्कतो बार-बार पाइपलाइन का फूटना, दूषित जल वितरण, योजना में भ्रष्टाचार, विश्वा कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर सद्भावना मंच सदस्य याचिकाकर्ता, समाजसेवी अनीता धोत्रे द्वारा हाईकोर्ट में लगाई गई जनहित याचिका के पक्ष में हुए आदेश के बाद पानी के लिए परेशान जनता ने राहत की साँस महसूस की है।लोगों ने उनकी काफी सराहना की। सद्भावना मंच ने अपने ही संस्था की एक सदस्य द्वारा लगाई गई जनहित याचिका में सफलता के कारण उनका सम्मान किया। श्रीमती धोत्रे शुरू से ही काफी जुझारू एवं साहसी रही है। प्रतिभा के कारण उनको स्कूल में अध्ययन करते हुए 14 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, अनीता धोत्रे, अनुष्का वेदानी,डॉ आसाराम पटेल,सुरेंद्र गीते, कमल नागपाल, ओम पिल्ले, नरेंद्र दवे, गणेश भावसार, अर्जुन बंदेला, राधेश्याम शाक्य, सुभाष मीणा आदि मौजूद थे।