
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
*चंद्र कुमार सांड सम्मानित*
खण्डवा*शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे स्थानीय अनाज मंडी में व्याख्यान माला समाप्ति के बाद श्वेतांबर जैन समाज के प्रचार मंत्री चंद्र कुमार सांड को राष्ट्र संत ललित प्रभ और आयोजन समिति के विजय जैन ,रोहित मेहता, अभय जैन, मेघराज जैन, नवनीत बोथरा , वाडीलाल पटेल आदि ने कार्यक्रमों और प्रवचनो के बेहतर प्रचार प्रसार के लिए ज्ञान पुष्प (ज्ञानवर्धक साहित्य ) भेंट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर राष्ट्र संत ललित प्रभ ने आशीर्वाद देते हुए कहा की आपने सजग सक्रिय रहते हुए जो भूमिका निभाई वह सम्माननीय है। आपका योगदान भी अनुकरणीय हे।*