
*अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस चाय की चुस्कियों के साथ मनाया।*
खंडवा,सद्भावना मंच सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया और चाय की चुस्कियों के साथ एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।सद्भावना मंच के सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि माली कुआं स्थित कार्यालय में हुए इस आयोजन में सद्भावना मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने चाय को असाधारण पेय बताते हुए कहा कि अधिकांश लोग अपने दिन की शुरुआत चाय से ही करते हैं। जो लोग नियमित चाय पीते हैं, उन्हें अपना दिन चाय के बिना अधूरा लगता है।चाय दिवस पर अध्यक्ष प्रमोद जैन,पूर्व डीएसपी आनंद तोमर,देवेंद्र जैन,सुरेन्द्र गीते ओम पिल्लई,गणेशभावसार,अनीता धोत्रे,कमल नागपाल,अनुष्का वेदानी,मुरली कोडवानी,अर्जुन बुंदेला,राधेश्याम शाक्य,एन के दवे, आशाराम पटेल,सुभाष मीणा, कैलाश पटेल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।