
कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उपयंत्री श्री मालवीय को किया निलंबित
खंडवा 20 मई, 2025 – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा बताया गया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा द्वारा जल गंगा अभियान अन्तर्गत मनरेगा योजना में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया कि ग्राम पंचायत धारूखेड़ी जनपद पंचायत हरसूद अन्तर्गत मूल्यांकन करते हुए पूर्ण मजदूरी राशि का भुगतान किया जाना चाहिए था, परन्तु श्री हरिप्रसाद मालवीय, उपयंत्री (ग्रा.यो. से.) द्वारा ऐसा नहीं किया गया।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि जल गंगा अभियान अन्तर्गत मनरेगा योजना में किये जा रहे कार्यों को जूम मीटिंग एवं समीक्षा बैठकों में गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूर्ण किये जाने के संबंध में निर्देश लगातार दिये जा रहे थे, जिसका पालन भी उपयंत्री श्री मालवीय द्वारा नहीं किया गया। पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश/निर्देशों की अवहेलना की गई है।
उपयंत्री श्री हरिप्रसाद मालवीय को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्बन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा नियत किया गया है। निलम्बन काल में इन्हें मूलभूत नियम-53 के अन्तर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।