ताज़ा ख़बरें

जशपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के कई प्रकरण दर्ज संलिप्त लोगों पर की गई कार्रवाई

जशपुर ,18 मई 2025- कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले में खनिज रेत, मिट्टी एवं मुरूम के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सघन निगरानी एवं जांच अभियान चलाया जा रहा है। खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज अमले द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गई जांच के दौरान अवैध खनिज गतिविधियों में संलिप्त पाए गए वाहनों एवं व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

जनवरी 2025 से मई 2025 तक जिले में खनिज मिट्टी के अवैध उत्खनन कर ईंट निर्माण करने के कुल 07 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें फरसाबहार क्षेत्र के 02, लोदाम क्षेत्र के 02 तथा जशपुर क्षेत्र के 03 प्रकरण शामिल हैं। वहीं अवैध रेत भण्डारण के 01 प्रकरण को कांसाबेल क्षेत्र में चिन्हित किया गया। इसी अवधि में अवैध रेत परिवहन के 07 प्रकरणों में कार्यवाही की गई, जिनमें दुलदुला क्षेत्र में 03, जशपुर में 02, कांसाबेल एवं फरसाबहार क्षेत्रों में 01-01 प्रकरण शामिल हैं। जिला प्रशासन ने जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के मामलों में जांच-पड़ताल का अभियान लगातार संचालित करने तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की बात कही है।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!