
सघन टी.बी. मुक्त भारत अभियान में 68 संभावित मरीजों की जाँच कर सेंपल लिए गए
टी.बी.मुक्त की दिलाई गई शपथ
खंडवा 20 मई, 2025 – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में टी.बी. मुक्त भारत अभियान में टीबी के मामलों की जल्द पहचान और उपचार करना है। इस अभियान के तहत मंगलवार को विकासखण्ड पंधाना के ग्राम सारोला में स्वास्थ्य टीम के द्वारा 68 संभावित मरीजों की टीबी स्क्रीनिंग कर स्पूटम सैंपल लिए गए। नोडल अधिकारी डॉ. शक्तिसिंह राठौड़ ने बताया कि अभियान के दौरान खासकर ऐसे लोग जो उच्च जोखिम श्रेणी में आते हैं, उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही उपस्थित ग्रामीणजनों को टीबी के प्रति जागरुक करते हुए टीबी के लक्षण, कारण, उपचार और रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई एवं टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई। ग्रामीणजनों को दो सप्ताह से अधिक खाँसी वाले मरीजों के खखार की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए समझाइश दी गई। इस दौरान डीपीसी श्री हुसैन कुरेशी, काउंसलर श्री जितेन्द्र प्रजापति, सुपरवाइजर श्री मनोज भारद्वाज, सी.एच.ओ. श्री सचिन सावनेर मौजूद थे।