अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

योगी सरकार मे क़ानून व्यवस्था ध्वस्त अधिकारी कर रहे मनमानी

जनपद मऊ मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र

न हो सकी कोई अग्रिम कार्यवाही मुहम्मदाबाद गोहना थाना प्रभारी रबीन्द्र राय द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि बिते दिनांक 9/10/05/2025 को रात्रि लगभग 01:17 पर फायरिंग मे आज तक कोई व्यक्ति की पहचान न हो सकी।

श्री विष्णु मन्दिर चरित्तर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मनोज यादव जी के घर पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस के हाथ ख़ाली अभी तक कोई गिरफ़्तारी न हुई। पीड़ित परिवार लागातार कार्यवाही करने की माँग कर रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन मौन धारण किये बैठा है। विपक्षीगण का मनोबल बढ़ता जा रहे हैं। बिपक्षिगण ज़मीन क़ब्ज़ा करने की कोशिश में लगा है। उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना मे दिनांक 19/05/2015 को पुनः प्रार्थना पत्र दिया। और बिपक्षिगण माग कर रहे है की जल्द मकान बनाने का आदेश दिया जाए  परन्तु उपजिलाधिकारी द्वारा संज्ञान मे लेकर दो दिन के अंदर दोनों पक्ष को लेखपाल के साथ वार्ता व सुलह समझौता करने का निर्देश दिया है  जबकी प्रशासन द्वारा कार्यवाही का इन्तज़ार कर रहे है की सायद न्याय मिले

पुरा आरोप लगाया कि मनोज यादव के पास कोई पेपर नहीं है लेकिन दिनांक 16/07/2025 को न्यायालय मे निशान पत्नी इशहाक हाजिर है। परन्तु सत्य को छिपाकर क़ब्ज़ा करना चाहते है। अग्रिम कार्यवाही दिनांक 23/05/2025 को सुनवाई होगी।

प्रार्थी मनोज ने आज पुरे प्रकरण की जानकारी मन्डलायुक्त महोदय को प्रार्थना पत्र दिया जिसमे SDM को निर्देशित किया है जिसमें जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही गई हैं।

प्रशासन द्वारा निरपक्ष जाँच की कार्यवाही की माग मे आज भी कोई कार्यवाही न हो सकी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!