
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी (20 मई)- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर अधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे 165 आवेदकों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। यह जनसुनवाई समस्त उपखंड, तहसील एवं जनपद पंचायत सहित ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित की गई।
जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते,डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, विंकी उइके एवं ज्योति लिल्हारे मौजूद रहे।
नामांतरण करवायें
ग्राम जुजावल निवासी वंदना साहू पिता पति स्व. मनोज साहू ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन देते हुए बताया कि मैंने खसरा नंबर 265/1 रकवा 1 हेक्टेयर में 0.48 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 1023/1 रकवा 0.24 हेक्टेयर में से 0.12 हेक्टेयर भूमि रजिस्ट्री द्वारा खरीदी थी। इस भूमि के नामांतरण हेतु केस लगाये जाने से 6 माह बीतने के बाद भी पटवारी द्वारा नामांतरण नहीं किया जा रहा है। यह भूमि अभी भी विक्रेता विनोद साहू के नाम पर ही दर्ज है। इस पर तहसीलदार बड़वारा को निश्चित समयावधि में इस शिकायत के निराकरण के निर्देश दिए गए।
सहारा में जमा पैसा वापस दिलायें
ग्राम झिरिया निवासी दुलरिया बाई चौधरी पति स्व. मनसुख लाल ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन देते हुए बताया कि मैंने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव में भूमि बेचकर 3 लाख रुपये जमा किए थे। अब मुझे अपनी नातिन की शादी करने के लिए पैसों की आवश्यकता है। इसलिए मेरे द्वारा जमा राशि दिलाई जाय। इस पर एलडीएम को शिकायत के निराकरण के निर्देश दिए गए।
खाद्यान्न एवं आवास योजना का लाभ दिलायें
ग्राम जुजावल निवासी सुशील चौधरी पिता नत्थूलाल ने आवेदन देते हुए कहा कि मैं मजदूरी करके अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूँ। मुझे लगभग 1 वर्ष से खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो रहा है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता होने के बावजूद मुझे आवास नहीं मिल रहा है। इस पर अधिकारियों द्वारा बहोरीबंद जनपद पंचायत के सीईओ एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को पात्रतानुसार योजनाओं के लाभ देने के निर्देश दिए गए।
मकान पट्टे की द्वितीय प्रति दिलायें
वार्ड क्रमांक 1 इंदिरा नगर निवासी गन्नू बर्मन ने बताया कि मेरे घर में आग लग जाने के कारण मेरे घर का सारा सामान जल गया था। जिसमें मेरे मकान का पट्टा भी जल गया था। इसलिए मुझे पट्टे की द्वितीय प्रति प्रदान की जाय। इस पर आयुक्त नगर निगम को पट्टा दिलाये जाने हेतु निर्देश दिए गए।