ताज़ा ख़बरें

देश के लोकप्रिय राष्ट्रीय संतो के दिव्य प्रवचन 21 और 22 मई को खंडवा में,

सकल जैन संघ कर रहा है व्यापक तैयारीया, सभी ने संतों की प्रवचन माला में उपस्थित होने का किया अनुरोध,

देश के लोकप्रिय राष्ट्रीय संतो के दिव्य प्रवचन 21 और 22 मई को खंडवा में,

सकल जैन संघ कर रहा है व्यापक तैयारीया, सभी ने संतों की प्रवचन माला में उपस्थित होने का किया अनुरोध,

खंडवा।। साधु संत चलते-फिरते तीर्थ के समान होते हैं, पूरे देश में पद विहार करते हुए धर्म की प्रभावना करते हैं, जैन संत अपना परिवार राजपाठ संसार छोड़कर संत बनकर संत बनाकर तप और तपस्या के माध्यम से स्वयं अपना कल्याण करते हुए आम जन का कल्याण भी करते हैं, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि दादाजी की नगरी खंडवा में हर्ष का विषय है कि देश के महान राष्ट्रीय जैन जैन संत श्री ललितप्रभ जी एवं डॉक्टर मुनी शांति प्रियजी का प्रवास खंडवा में होने जा रहा है, दोनों संत समाज और धर्म के प्रति सोए लोगों को जगाने एवं जीवन जीने की कला सीखाने खंडवा पहुंचे हैं, सकल जैन संघ के तत्वाधान में संतों की पावन वाणी से दिव्य प्रवचनों की दो दिवसीय प्रवचन माला 21 और 22 मई को पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे आयोजित होगी। सकल जैन संघ के पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय संतों के आगमन एवं प्रवचन माला को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है।अनाज मंडी प्रांगण में भव्य पांडाल में संतो के प्रवचन होंगे जिसको लेकर समाज के पदाधिकारी सोमवार को प्रवचन स्थल का निरीक्षण करने विजय जैन, रोहित मेहता, नवनीत बोथरा, नवीस बोथरा, वाडीलाल पटेल, सुनील जैन, दिलीप पहाड़िया, कांतिलाल जैन नारोलिया, पियूष चौरडिया, वीरेंद्र जैन भट्यांण, ओम अग्रवाल, सोनू गंगराड़े राजेश भाई अनाज मंडी पहुंचे और प्रवचन स्थल का अवलोकन किया। समाज के नवनीत जैन, चंद्रकांत सांड ने बताया कि 21 मई बुधवार को संतों का नगर प्रवेश प्रातः 8:15 पर विजय जैन के पडावा निवास स्थान से वर घोड़े के रूप में शोभा यात्रा के साथ अनाज मंडी प्रवचन स्थल पहुंचेगा, जहां संतों का स्वागत अभिनंदन के साथ उनके प्रवचनों का लाभ हम सभी को प्राप्त होगा। सकल जैन संघ के विजय जैन, रोहित मेहता,नवनीत जैन बोथरा, अभय जैन, मेघराज वाडीलाल,पटेल ने पूरे जिले भर के सर्व समाज के बंधुओ से आयोजित प्रवचन माला मे उपस्थित होकर प्रवचन का लाभ लेते हुए पुण्य प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!