
बच्चों के सर्वांगीण विकास सामाजिक,मानवीय मूल्यों को लेकर लेकर तीन दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन,
खंडवा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भाग्योदय भवन आनंद नगर खंडवा द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्रीय सामाजिक एवं मानवीय मूल्यों के स्थापन हेतु तीन दिवसीय डिवाइन एंजल्स समर केंप का आयोजन 15 से 18 मई, प्रातः 8.30 से 11.30 बजे तक किया गया जिसमे कक्षा 6 वीं से 10 वीं तक बच्चों ने भाग लेकर इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि डिवाइन एंजल्स समर केंप का समापन 18 मई को हुआ, इस अवसर पर माखनलाल चतुवेर्दी महाविद्यालय के प्राचार्य भ्राता प्रताप कदम जी मुख्य अतिथि के रूप मे तथा खंडवा जिले के कंप्यूटर प्रोग्रामर भ्राता राजेश गंगराड़े , एचओडी भौतिक विज्ञान श्रीमती सेफाली गंगराड़े एवं कैलाश रेस्टोरेंट के संचालक तथा ब्रह्माकुमारी संस्था के वरिष्ठ भ्राता हरि शंकर शर्मा अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए,
उपस्थित अतिथियों का ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा तिलक व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया, सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर समर कैंप की प्रतिभागी कन्याओं द्वारा एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई, तत्पश्चात संस्था प्रभारी बीके शक्ति दीदी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया समर केंप की जानकारी देते हुए बताया कि इस डिवाइन एन्जिल्स समर कैंप में बच्चों की भागीदारी ने इस स्कूल की छुट्टीयों को वास्तव में सुनहरा और यादगार बना लिया, इस समर केंप के माध्यम से बच्चों मे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वेल्यू बेस्ड डेवलपमेंट, कम्यूनिकेशन स्किल, अवेकनिंग सेशन, स्प्रीचुअल एक्टिविटी, क्रिएटिव मेडिटेशन, म्यूजिकल एक्सरसाइज और फ़्रीडम फॉर मोबाइल एडिक्शन सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मूल्यों को स्थापित किया, संस्था की बीके प्रगति दीदी द्वारा चार दिवसीय समर कैंप की गतिविधियों के बारे में बताया गया, इसके साथ ही सजालय के बी के शिव अरोड़ा द्वारा हर घर हरियाली हर घर खुशहाली कार्यक्रम के तहत पर्यावरण प्रदूषण, इनडोर आउटडोर प्रदूषण के बारे में जानकारी दी गई,
उपस्थित अतिथियों द्वारा समर केंप मे भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र द्वारा सम्मानित किया गया…