
सफलता की कहानी
नर्मदाप्रसाद की बेटी को नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में मिली बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
खंडवा – खालवा विकासखण्ड के ग्राम टिमरनी के निवासी श्री नर्मदाप्रसाद अपनी पत्नी श्रीमति रीना को प्रसव पीड़ा होने पर श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खण्डवा लेकर आये थे। जहां चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा रीना का सामान्य प्रसव कराया गया। रीना ने बच्ची को जन्म दिया। बालिका का वजन कम होने के कारण शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण वास्केल ने बच्ची का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कर एस.एन.सी.यू. में भर्ती कराया और उनका नियमित उपचार किया गया। लगभग एक माह बाद बच्ची के स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दे दी गयी और फॉलोअप के लिए आने को कहा। बच्ची के पिता श्री नर्मदाप्रसाद ने बताया कि जिला अस्पताल के एस.एन.सी.यू. में बहुत अच्छी सुविधा है। यहाँ पर चिकित्सक एवं स्टाफ द्वारा 24 घंटे बच्ची की निगरानी रखी गई। बच्ची के उपचार के साथ साथ यहाँ भोजन भी गुणवत्तापूर्ण मिला। लगभग 1 माह तक मेरी बच्ची यहाँ भर्ती रही लेकिन हमें किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगा। बच्ची का उपचार भी पूर्णतः निःशुल्क हुआ।चिकित्सक और स्टाफ का व्यवहार भी अच्छा है।अब हमारी बच्ची पूर्णतः स्वस्थ है तथा उसका वजन भी बढ़ने लगा है। जिला अस्पताल के एस.एन.सी.यू से मिली बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मैं स्वास्थ्य विभाग एवं स्टाफ का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ।