
राष्ट्रीय मिशन ऑन एडिबल आईल योजना के तहत 15 मई तक आवेदन आमंत्रित
खंडवा 09 मई, 2025 – कृषि विभाग में क्रियान्वित भारत सरकार की केन्द्र पोषित येाजना राष्ट्रीय मिशन ऑन एडिबल आईल (तिलहन) के अंतर्गत संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल एवं भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार आयातित खाद्य तेलों पर भारत की निर्भरता को कम कर घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों की आय में सुधार करके आत्मनिर्भरता बढ़ाने के उद्देश्य हेतु वर्ष 2025-26 से योजना लागू की गई है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक श्री के.सी. वास्कले ने बताया कि योजना प्रावधान अनुसार जिले में सोयाबीन फसल के वैल्यू चेन क्लस्टर बनाये जायेंगे, जिससे सोयाबीन फसल में नवीनतम अनुशंसित किस्मों को बढावा देने हेतु जिले के विभिन्न किसान उत्पादन संगठन व सहकारी संस्था या सार्वजनिक एवं निजी निगम, जो कि तिलहन क्षेत्र में कार्य करते हों, का चयन वैल्यू चेन पार्टनर के रूप में किया जायेगा। जिसके लिये कार्यरत एफपीओ एवं सहकारी समिति, जो कि कंपनी या सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत होकर तीन वर्षों का सोयाबीन फसल का अनुभव हो व तीन वर्षों में संस्था के द्वारा 9 लाख से अधिक का कारोबार किया गया हो।
कृषि उपसंचालक श्री वास्कले ने बताया कि आवेदन पत्र विकास खंड स्तरीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से प्राप्त करेंगें तथा वांछित जानकारी मय सहपत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ 15 मई तक कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जसवाडी रोड, खण्डवा में जमा करना होगा। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। प्राप्त आवेदनों में से वरीयता के आधार पर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर वैल्यू चौन पार्टनर का चयन किया जायेगा।