ताज़ा ख़बरें

हरसवाडा गांव की शादी में सोने के गहने चुराने वाले चोर को छैगांवमाखन पुलिस ने पकड़ा।

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
हरसवाडा गांव की शादी में सोने के गहने चुराने वाले चोर को छैगांवमाखन पुलिस ने पकड़ा।
खंडवा, 06 मई 2025
दिनांक 05.05.25 को फरियादी नानाजी गुर्जर ने थाना छैगांवमाखन पर रिपोर्ट किया कि हरसवाडा शादी में दिनाँक 30.04.25 को उसकी लडकी के एक जोड़ सोने के कान के टाप्स, एक जोड सोने की कान की बाली को कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना छैगांवमाखन पर अपराध क्रमांक 178/25 धारा 331(3),305 (ए) भा.न्या. सं 2023 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी छैगांवमाखन के नेतृत्व में छैगांवमाखन पुलिस ने दिनाँक 06.05.25 को चोरी गया मशरुका एक जोड़ सोने के कान के टॉप्स एवं एक जोड सोने की कान की बाली आरोपी कपिल पिता चंपालाल जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी हाउसिंग कालोनी बड़वाह के कब्जे से जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय खंडवा के यहाँ पेश किया गया, जिसका जेल वारण्ट बनने पर आरोपी को जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!