ताज़ा ख़बरें

सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय की तन्वी मोठे ने जिले में पहला स्थान बनाया.. 

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय की तन्वी मोठे ने जिले में पहला स्थान बनाया..
खण्डवा//माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा मंगलवार को सुबह 10 बजे कक्षा 10वी व 12 वी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में कक्षा 10 वी में अध्ययन करने वाली बहिन तन्वी रामचन्द्र मोठे ने बिना कोचिंग के स्वाध्याय करते हुए समय समय पर आचार्य दीदियों से विषय संबंधित मार्गदर्शन लेते हुए और परीक्षा के समय विद्यालय में सुबह से शाम तक रहते हुए 500 में से 488 अंक प्राप्त कर 97.6% प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।वही अन्य बहिनो में श्री शर्मा ने 96.2,प्रियांशी राठौर ने 94.8,दिव्या कानडे ने 93.6 श्रुति पालीवाल ने 90.6 व भूमिका जाजोरिया ने 89.5 अंक प्राप्त किया तथा भैयाओं में पीयूष जमरा ने 92%,चिराग प्रजापति ने 91%,मानस हरसुदे ने 85.2%अंक इसी तरह कक्षा 12वी के वाणिज्य संकाय में ऋषिता पाल ने 93.8अंक,केतकी मोठे ने 91.2अंक व रितिक वर्मा ने 90%अंक तथा जीव विज्ञान संकाय में पुष्पेंद्र मालवीया ने 80.6%,अंकित कनम ने 80.2%गणित संकाय में सुमित मोरकाने ने 84.4%,पवन मंगवानी ने 83.4%,पीयूष प्रजापति ने 78% अंक प्राप्त कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया है।बता दे कि कक्षा 12 वी की ऋषिता पाल ने 8 वी कक्षा तक सेवा विद्यालय में अध्ययन किया है और कक्षा 9वी से बड़े विद्यालय में प्रवेश लेते हुए बिना कोचिंग के यह स्थान बनाया है इसी तरह तन्वी मोठे व श्री शर्मा ने भी स्वाध्याय करते हुए आचार्य दीदियों के मार्गदर्शन में रहकर इस मंजिल तक पहुँचकर विद्यालय को गौरान्वित किया है। इन सभी होनहार भैया बहिनो की इस उपलब्धि पर विद्यालय समिति के व्यवस्थापक श्री रविन्द्र जी बंसल,कोषाध्यक्ष श्री ओम जी दशोरे,श्री राजेन्द्र जी अग्रवाल,श्री भूपेंद्र जी चौहान सहित संस्था प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी,प्रधानाचार्य श्री दिलीप जी सपकाले,श्री राधेश्याम जी चौहान,श्री वासुदेव जी पंवार,श्री प्रदीप जी कानूगो सहित विद्यालय परिवार व समिति के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है और भैया बहिनो का पुष्पमाला पहनाकर सरस्वती जी मोमेंटो भेंट देकर उत्साह वर्धन किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!