
त्रिलोक न्यूज़
रिपोर्टर दुर्गेश पाण्डेय
सरकारी बंजर भूमि से गायब हुए 10 चिलवल के कीमती पेड़, लेखपाल की शिकायत पर FIR दर्ज
असंद्रा, रामसनेहीघाट (प्रतिनिधि) | थाना असंद्रा क्षेत्र के अंतर्गत ढेमा गांव की सरकारी बंजर भूमि से चिलवल के दस कीमती पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। भूमि का खाता संख्या 1822 बताया जा रहा है, जो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है।
सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल पवन कुमार मौर्य ने मौके का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट एसडीएम रामसनेहीघाट को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर लेखपाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली असंद्रा में शिकायत दर्ज कराई।
एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है