मध्य प्रदेश किसान सभा तहसील इकाई गाडरवारा पटवारी हल्का नंबर बटवारा एवं दीपक किसानों ने विभिन्न जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम एसडीएम कार्यालय गाडरवारा में तहसीलदार को ज्ञापन शॉप कर कार्रवाई करते हुए निराकरण की मांग की ज्ञापन में मांग की है की मौज पटवारीमौज ठेका पर एवं बटवारा पटवारी हल्का नंबर 156 शुभम गौरव जो कि विगत 9 10 वर्षों से ग्रह हल्कामें पदस्थ है उनके रहते हुए वह अपने रिश्तेदार और खास ईस्ट मित्रों के काम करते हैं सीमांकन में भेदभाव करते हैं उन्हें तत्काल हटाया जावे किसने की पर्याप्त वोल्टेज की समस्या तथा किसानों के कनेक्शन न मिलने उन्हें ट्रांसफार्मर रखे जावे टीका पर में धोखेड़ा रोड निर्माण के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमियों का सरकारी रेट में से चार गुना मुआवजा दिया जावे हल्का में लंबित पड़े सीमांकनकार्य वर्ष पूर्व तत्काल निष्पक्ष और निशान मिलन कार्य किया जावे मध्य प्रदेश किसान सभा तहसील इकाई गाडरवारा मांग करती है कि एक मां के अंदर उपरोक्त समस्याओं का निराकरण जनहित में किया जाए अन्यथाकी स्थिति में किस के साथ आंदोलन धरना प्रदर्शन करना बाद धोना पड़ेगा उक्त ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में मौजूद तहसीलदार प्रियंका नेताम को प्रेषित किया ज्ञापन शोपने वालों में मध्य प्रदेश किसान सभा के वरिष्ठ नेता स पटेलतहसील महासचिव करण सिंह अहिरवार उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा राजू राज वर्मा एडवोकेट भवन लाल जाटव एडवोकेट नरेश कुमार जाटव गरीबदास चौधरी गजेंद्र राजपूत राजेंद्र राजपूत पहले चौधरी महेश कुमार मुंशीलाल यशवंत नानक वीरेंद्र जाटव किसान सभा के अन्य नेता उपस्थित रहे।
छत्रपति शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में 21 से 26 दिसंबर तक लगेगा आदि बाजार केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके के मुख्य आतिथ्य में होगा शुभारंभ
2 days ago
श्री महेश चन्द्र गुप्ता, माननीय नगर विधायक/पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा विकास खण्ड सालारपुर में ग्राम कुण्डरा चकौण्द में अन्त्येष्टि स्थल/शवदाह गृह कार्य का शिलान्यस
2 days ago
जिलाधिकारी को पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति संगठन के पत्रकारों ने ज्ञापन सौंप कर चिन्ह से किया सम्मानित
2 days ago
भू देवी वार्ष्णेय इण्टर कालेज की छात्र छात्राएं कबड्डी और बाली बाल में रहे अब्बल
2 days ago
सप्त शक्ति संगम महिलाओं को सशक्त बनाने का मजबूत मंच नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है — ऋचा सिंह
2 days ago
गन्ना क्षेत्रफल बढ़ने से किसानों में आएगी खुशहाली — हाटा समिति के कृषकों को 8 दिसंबर तक 943 लाख रुपये का भुगतान: अधिशासी अध्यक्ष
2 days ago
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में तेजस्विनी महिला संघों की बैठक आयोजित की गई
3 days ago
पांच माह से गांव में पड़ा ट्रांसफार्मर अभी तक पोल पर नहीं लगा ट्रांसफार्मर पोल नहीं लगने से आधा दर्जन गांव की बिजली गुल
3 days ago
डिंडोरी जिले में आ रहा बाहर से जहर जिससे आम आदमी के स्वास्थ्य में हो सकता असर