ताज़ा ख़बरें

थाना कादरचौक क्षेत्र ग्राम गंगी नगला मे लापता युवती का अभी तक नहीं लगा सुराग

*लापता युवती का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग*

 

*कादरचौक* थाना क्षेत्र के गांव गंगी नगला में एक युवती 14 जनवरी को अपने घर से 2 बच्चों को छोड़कर फरार हो गई जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है आपको बता दे गांव गंगी नगला निवासी प्रमोद कुमार पुत्र छोटेलाल ने बताया कि मेरी पत्नी पूजा का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है पूजा पड़ोस के ही राजवीर पुत्र नत्थूलाल की पत्नी प्रेमवती के पास अक्सर बैठा करती थी इस पर प्रमोद ने अपनी पत्नी पूजा को कई बार समझाया कि वह आदमी और औरत ठीक भी है लेकिन पूजा नहीं मानी और 14 जनवरी को वह अपने घर से 2 बच्चों को छोड़कर एवं जो भी माल जेवरात थे सारे लेकर फरार हो गई पीड़ित ने थाना पुलिस को भी इसकी तहरीर दी और कई बार थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा पुलिस टालमटोल करती रही पीड़ित ने क्षेत्रधिकारी एवं कप्तान साहब से भी गुहार लगाई है !

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!